हर इंसान में अच्छाई देखें, मगर पैसों के मामले में नहीं
आजकल मैं बहुत कम कैश यूज़ करती हूं। क्योंकि हर कोई डिजिटल पेमेंट लेता है। नारियल पानी हो या न्यूज़पेपर, क्यूआर कोड स्कैन किया और फट-से काम हो गया। न पर्स की रखवाली, न छुट्टे का झंझट, लेकिन हर आसानी में कोई न कोई परेशानी तो होती ही है। और वो है बुरी नीयत व तेज दिमाग वाले स्कैमस्टर्स से बचना।
कुछ लोग नौकरी के लालच में फंसते हैं। आपको मैसेज आएगा- घर बैठे-बैठे अच्छा पैसा कमाओ। करना क्या है? बस हमारे बताए यूट्यूब वीडियो लाइक कीजिए। ठीक है, कर लेंगे। मगर आपको थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे, ठीक है न जी? ज्यादा नहीं, शुरू होगा दो हजार रुपए से। आपने लाइक्स किए, 24 घंटे के अंदर तीन हजार अकाउंट में ट्रांसफर।
अब वो मांगेंगे पांच हजार और अगले दिन आपको मिले सात हजार। वाह, बढ़िया स्कीम है। आप पूरे विश्वास से लाख-दो लाख भेजते हैं। फिर सन्नाटा। उस पार्टी ने आपको ब्लॉक कर दिया और अब आपकी अक्ल ठिकाने आती है। न तो आप उसका असली नाम जानते हैं, न नंबर, न पता। वो ठंडी हवा के झोंके की तरह आया और साइक्लोन की तरह जिंदगी तबाह करके चला गया। अब किसी को बताने की हिम्मत नहीं हो रही। सब कहेंगे- बेवकूफ! दिमाग घास चरने गया था क्या जो ऐसी हरकत कर बैठे?
असल में ऐसी खबरें पढ़ती हूं तो मैं भी सोचती हूं कि ये कौन लोग हैं? क्यों फंसते हैं? स्कैम करने वाले इंसानों के महासागर में अपना जाल बिछाते हैं। और कोई थका-हारा, जरूरतमंद फंस जाता है। महीनों से जो नौकरी ढूंढ रहा हो, सोचते हैं भगवान ने मेरे दिल की पुकार सुन ली।
वैसे मैं पॉजिटिव थिंकिंग में बिलीव करती हूं। हर इंसान में अच्छाई देखें, मगर पैसे के मामले में नहीं। क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो आपकी सादगी या नासमझी का फायदा उठाने की ताक में हैं। कोई आपको टिप देगा, फलाना शेयर में इन्वेस्ट कीजिए, ‘गारंटीड रिटर्न।’ यह शब्द सुनते ही सतर्क हो जाइए क्योंकि मार्केट की उथल-पुथल में ऐसी कोई गारंटी नहीं होती।
इसी तरह लोग अधिक ब्याज के लालच में कच्चा उधार देते हैं, कोई चिट्ठी-पत्री नहीं। या फिर ऐसे चिट फंड में पैसे डालते हैं, जहां 20-25% रिटर्न का वादा किया जाता है। अपना दिमाग लगाइए- ये रिटर्न कहां से आएगा? आप जैसों को बुद्धू बनाकर। राम से पैसे लेकर श्याम को दो, एक दिन सबका पैसा गायब।
समझती हूं, महंगाई के जमाने में हर कोई चाहता है कि ऊपर की थोड़ी कमाई हो। लेकिन खून-पसीने से कमाए हुए पैसे से खिलवाड़ न करें। उसे बैंक डिपॉजिट या रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड में ही डालें। आमदनी बढ़ाने का कोई और तरीका सोचें। जैसे घर से कोई छोटा बिजनेस।
हममें से कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने शौक पूरे करना चाहते हैं, जिसके लिए पैसे कम पड़ते हैं। जैसे अच्छे कपड़े पहनना, महंगी गाड़ी खरीदना इत्यादि। या फिर बच्चों की शादी शानदार तरीके से करना। अगर आपकी क्षमता है तो जरूर करें, लोन के चक्कर में न पड़ें। आप किसी शादी में सिंपल साड़ी भी स्टाइल और कॉन्फिडेंस से पहनें, तो खूबसूरत दिखेंगी। अगर कम लोगों को बुलाकर बिना तामझाम वाली शादी अरेंज करेंगे, तो भी फंक्शन यादगार हो सकता है। हां, कुछ बातें होंगी, आप अनसुनी कर दें। आपका मन हल्का रहेगा और जेब भारी।
पैसे से आपका रिश्ता क्या है- कभी उसके बारे में भी गौर करें। क्या आप पैसा होते हुए भी हमेशा कंजूसी से पेश आते हैं? या फिर आपकी सोच बिल्कुल विपरीत है कि आज कमाओ, आज उड़ाओ, कल किसने देखा है? सुखी इंसान न कुएं में, न खाई में, बैलेंस में रहता है। पैसा एक साधन है, जीवन की नैया चलाने का चप्पू। लालच में आकर, धोखा खाकर न बनो पप्पू।